India-China Tension: Ladakh-Arunachal को लेकर चीन के वार पर भारत का पलटवार | वनइंडिया हिंदी

2020-10-15 254

India in a sharp assertion said on Thursday that China has no locus standi to comment on its internal matters. The comments come as a reaction to Beijing’s remarks after the opening of 44 bridges in border areas on Monday. “The Union Territories of Ladakh, Jammu and Kashmir have been, are and will remain an integral part of India,” Foreign Ministry spokesperson Anurag Srivastava said.

भारत ने साफ साफ कहा है कि चीन को भारत के आंतरिक मसलों में दखल देने का कोई अधिकार नहीं. चीन के इस बयान पर कि भारत चीन की मौजूदा समस्या की जड़ भारत का सीमा पर इंफ्रास्टरक्टर बनाना है भारत ने साफ कहा कि देश के आर्थिक विकास के लिए पूरे देश में ये किया जा रहा है और सीमवर्ती इलाकों में भी ये आर्थिक विकास और रणनीति और सुरक्षा के लिए किया जा रहा है. जहां तक सीमा पर शांति का सवाल है वो दोनों देशों के बीच समझौतों को पूरी तरह से पालन करने से आएगा.

#IndiaChinaRelations #Ladakh #Arunachal #OneindiaHindi

Free Traffic Exchange

Videos similaires